SmartPhone कंपनी Xiaomi ने Launch की फोल्ड इलेक्ट्रिक साइकिल

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अब मोबाइल के अलावा टेक्नोलाजी के बाजार में भी कदम रख दिया हैं। कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक साइकिल लांच की है। जिसका नाम QiCycle है। इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं। इस साइकिल की कीमत 2999 युआन लगभग 30699 रूपए हैं।

कंपनी ने इस साइकिल को फाइबर से बनाया हैं, और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई हैं जो इसे चलाएगी। इसके अलावा इसमें 250W 36V का मोटर लगायी गयी हैं। जो राइडर को पैडलिंग में मदद करने के लिए हैं। इस साइकिल की ख़ास बात यह है, कि इसे फोल्ड किया जा सकता हैं, और आसानी से कही भी रखा जा सकता है। इसमें पावर के लिए बैट्री मैनजमेंट सिस्टम से लैस एक पैनासोनिक की 18650 mah की बैट्री लगाई गई हैं। इसकी बैट्री को फुल चार्ज करने पर 45 किलोमीटर तक चलायी जा सकती हैं।

कम्पनी ने इस साइकिल लॉन्चिंग के मौके पर कहा की कंपनी सिर्फ फ़ोन ही नहीं बनाती है, इसके पहले भी कई इलेक्ट्रिक डिवाइस लांच कर चुकी हैं। जैसे – A.C, वाटर प्यूरीफायर, राउटर्स, कैमरा जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *