नई दिल्ली: दुनिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा के नए एडिशन क्रिस्टा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। टोयोटा ने इनोवा को पहली बार 2004 में लांच किया गया था। कंपनी ने कार के बेस वेरिएंट की कीमत 13.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी है। वहीं जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 20.78 लाख रुपए रखी है।कंपनी के मुताबिक इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है और 13 मई से गाडी ग्राहकों को को मिलनी शुरू हो जाएगी।
बात करें इसके इंजन की तो इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर व 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसमें स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल है और टॉप एंड 2.8 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।इस कार के एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसके फ्रंट में नई शार्प बॉडी लाइंस, नया हैडलैंप क्लस्टर और नई 2 स्लेट क्रोम ग्रिल दी गई है। नई इनोवा क्रिस्टा पुरानी इनोवा के मुकाबले ज्यादा चौडी और लम्बी है।