Motihari: Bihar में AK-47 गरजी है. Motihari में एक व्यापारी और उसके मजदूर की कल शाम हत्या कर दी गई, जबकि दो लोगों की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है. अस्पताल के बाहर पुलिस मुस्तैद दिखी, लेकिन यही पुलिस तब आसपास भी नहीं थी जब मोतिहारी के पकड़ीदयाल इलाके में चुम्मन शाह नाम के एक खैनी व्यापारी की हत्या एके 47 से सरेआम की जा रही थी.
हमला कुल चार लोगों पर हुआ. अस्पताल पहुंचे इलाके के BJP विधायक राणा रंधीर सिंह के मुताबिक, हमला BJP के लोगों पर हुआ है और ये राज्य में जंगलराज-टू का नमूना है. दो दिन पहले ही छपरा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो मैनेजर और मुंशी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था और अब ये नई घटना. जाहिर Bihar सरकार पर फिर सवाल उठ रहे हैं.