नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में एक नया टैबलेट गैलेक्सी टैब आइरिस को पेश किया है। इस फोन की खासियत ये है कि जो आंख की पुतली (आइरिस) के पहचान वाली तकनीक से लेस है। कंपनी का लक्ष्य इसे भारत में सरकार और कॉर्पोरेट जगत को बेचना है। सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष सुकेश जैन के मुताबिक इस टैबलेट का प्रयोग आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी वेरिफिकेशन के लिए कर सकती है।
एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस टैब की कीमत महज 13,499 रुपए रखी गई है। सात इंच के इस टैबलेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और आठ जीबी का इंटरनल मेमोरी है। जिसे 200 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। वहीँ इसमें 5 मेगापिक्सेल का बैक कैमरा लगा है। पावर बैकअप को बेहतरीन बनने के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी है।