नई दिल्ली: पत्रकार राजदेव रंजन के हत्या मामले में most wanted अपराधी मोहम्मद कैफ की तस्वीर बिहार सरकार के एक मंत्री के साथ आने पर बिहार के राजनैतिक गलियारों में बवाल मच गया है। नीतीश सरकार का यह मंत्री और कोई नहीं बल्कि लालू यदाव के सुपुत्र तेज प्रताप है।गौरतलब है कि इससे पहले भी आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबद्दीन के साथ राजदेव रंजन के हत्यारे की तस्वीर सामने आ चुकी है। कैफ शहाबुद्दीन के रिहा होने पर हुए जलसे में भी हत्यारे कैफ को देखा गया था।
आपको बता दें कुछ वक़्त पहले जब बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्धीन 11 साल बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए थे। रिहाई के तुरंत बाद एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाहबुद्दीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपना विवादित बयान दिया तो उस वक्त की तस्वीरों और वीडियो फुटेज में उनके पीछे एक कथित शार्पशूटर मोहम्मद कैफ को भी देखा गया।अब इसके बाद उसके नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ उसकी तस्वीरें मीडिया में आई। तस्वीर में वह आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को फूलों का गुच्छा देते हुए दिख रहा है। हालांकि यह तस्वीर कब की है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इस साल मई में वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में पुलिस मो कैफ की तलाश कर रही है और वह तब से फरार है।
Home मिथिला समाचार पत्रकार Rajdev Ranjan के हत्यारे को फिर देखा गया नितीश सरकार के स्वस्थ्य मंत्री के साथ।

पत्रकार Rajdev Ranjan के हत्यारे को फिर देखा गया नितीश सरकार के स्वस्थ्य मंत्री के साथ।
Mithila AawazSep 14, 2016मिथिला समाचार0
TAGbihar news Featured journalist rajdev ranjan lalu yadav mohd shahbuddeen most wanted murderer nitish kumar spotted tej pratap yadav was
Previous Post5,000 रूपये लायें और iPhone 7 ले जायें।
Next PostAmerica नहीं करेगा Balichistan की स्वतंत्रता का समर्थन।