Bihata: बिहार में पटना से सटे बिहटा की एक द्रवित करने वाली तस्वीर उस समय आई जब एक घटना में जेल भेजे गए माता-पिता के चार बच्चे अनाथ हो गए। इन बच्चों को थाने में बिठाकर रखा गया है जहां रो-रोकर बुरा हाल हो गया। यहां से आ रही एक खबर के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व बिहटा थाना क्षेत्र के परेव में सरकारी चापाकल पर पानी भरने के विवाद में हुई मारपीट मे हीरा लाल चौधरी की हत्या हो गयी थी। जिसमें मृतक के पुत्र ने अजय चौधरी और पूनम देवी पर चाकू से मार कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था। बिहटा पुलिस ने तीन दिनों पूर्व हत्या के मामले में पति और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जेल जाने के बाद अजय व पूनम देवी के चार बच्चे खुशबू (11), मिर्जा (10), सानिया (8) व कल्याणी (5) अनाथ हो गयी। घर में किसी के नहीं रहने के कारण पुलिस ने चारों बच्चों को अभिरक्षा में थाना ले आयी। लेकिन, आज तीन दिन बीत गये है और उन्हें अभी तक अनाथालय नहीं भेजा जा सका है और न ही उनके कोई रिश्तेदार ही लेने आये हैं।
अजय और पूनम का अपने किसी परिवार या रिश्तेदार से नहीं बनता था। जिससे दोनों अपने बच्चों के साथ अलग रहते थे। दोनों के जेल जाने के बाद बच्चे अनाथ हो गये है। इस संबंध में थाना प्रभारी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया की बच्चों के ननिहाल में बातचीत हुई है। जल्द ही वे सभी बच्चे को अपने साथ ले जायेंगे। इस घटना से हर कोई दुखी है क्योंकि मां बाप के करनी की सजा बच्चों को मिल रही है।