धराशाई हो गया अविश्वास प्रस्ताव, जमकर बरसे मोदी

अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे से भी अधिक चली चर्सा में आखिरकार वोटिंग में मोदी सरकार की जीत हो गई। लेकिन पूरा दिन ढ़ेर सारे घटनाक्रम का गवाह बना जिसमें शामिल रहा राहुल गांधी को पीएम मोदी को नाटकीय अंदाज में गले लगाना। अपने लगभग डेढ़ घंटे के भाषण में पीएम जमकर बरसे और हर उस सवाल का जवाब दिया जो सदन में उठे। अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 325 वोट पड़े जबकि इसके पक्ष में महज 126 ही वोट पड़े। इस प्रस्ताव पर कुल 451 सदस्यों ने वोट डाले। प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद लोकसभा की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि यह प्रस्ताव आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर टीडीपी लेकर आई थी। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस को अहंकारी बताते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग जो भाषा बोल रहे हैं वह अज्ञानवश और अति आत्मविश्वास के कारण है। महागठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव नहीं बल्कि यह कांग्रेस के तथाकथित साथियों का फ्लोर टेस्ट है। मैं पीएम बनूंगा इसका ट्रायल चल रहा है।

ऑटो से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइव करें हमारा यू ट्यूब चैनल पावर ऑन व्हीलः-




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *