दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारूति सुजुकी ऑल्टो ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी की इस कार ने मारूति 800 के बिक्री आंकडे को पीछे छोडते हुए 30 लाख गाडियों के बिक्री का आंकडा पार कर लिया है। पिछले 16 सालों से मारूति की यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियों की लाइन में सबसे आगे खडी है। हर साल लगभग ढाई लाख ऑल्टो मारूति सुजुकी बेच रही है।
इस माइलस्टोन को पाने में मारूति को 15 साल 6 महीने का वक्त लगा। यह इकलौता भारतीय प्रोडक्ट है जिसने यह माइलस्टोन पार किया है। अगर निर्यात के आंकडों पर गौर करें तो लगभग 70 देशों में अब तक मारूति ने 3 लाख 80 हजार ऑल्टो निर्यात की है।
इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए मारूति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स आरएस कलसी ने बताया कि,’अपनी प्रतिभाशाली क्षमता के बदौलत बढते भारत के साथ ऑल्टो ने कदम ताल मिलाया है। अपनी कीमत डिजाइन व प्रदर्शन से इसने ग्राहकों में अपनी जगह बनाई है। यही वो वजहें हैं जो इस गाडी की लोकप्रियता को निरंतर आगे बढा रही हैं।‘
- ऑल्टो एक नजर में
- सितंबर 2000 में दिल्ली में हुआ नेशनल लांच
- अक्तूबर 2003 में एक लाख ऑल्टो का आंकडा पार
- अगस्त 2006 तक में 5 लाख ऑल्टो बिक गईं
- नवंबर 2008 तक में 10 लाख ऑल्टो बिकीं
- अक्तूबर 2010 ऑल्टो ने पार किया 15 लाख यूनिट की गिनती
- अप्रैल 2012 में 20 लाख ऑल्टो की बिकीं
- फरवरी 2016 में 30 लाख ऑल्टो बिकने का नया रिकॉर्ड बना
- नोट:- इस लिहाज से मारूति हर महीने लगभग 22000 ऑल्टो बेच रही है।