New Delhi: Bollywood Actor Hrithik की हाल ही में Film Kaabil रिलीज हुई है. Film में उन्होंने एक ब्लाइंड लड़के का किरदार निभाया. इस Film के जरिए Hrithik ने उन लोगों का दर्द समझा जो ब्लाइंड है, जिस वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है कि वो अपनी आंखें दान करेंगे. Hrithik ने ये फैसला अपने जन्मदिन 10 फरवरी के दिन ही ले लिया था.
आदित्य ज्योत आई हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. नटराजन ने बताया, ‘जब मैंने काबिल का ट्रेलर देखा तो मैंने राकेश रोशन को कॉल किया और उनसे पूछा कि क्या रितिक अपनी आंखें डोनेट करना चाहेंगे तो उन्होंने मुझे बताया कि रितिक ने पहले ही इसकी प्लैंनिंग कर ली है. उनकी बातें सुनकर मैं चौंक गया. जब मैंने रितिक से बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि वो अपने जन्मदिन के मौके पर आंखें डोनेट करना का संकल्प लेंगे.’
हालांकि उन्होंने इस बात का प्रचार करने को मना कर दिया था क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनके इस फैसले को ‘Kaabil’ के प्रमोशन से जोड़ा जाए. उन्होंने ये भी कहा कि जब रितिक जैसे स्टार इतना बड़ा फैसला लेती है तो इससे लोगों पर भी पॉजिटिव असर होता है और वो भी इसके लिए आगे बढ़ते हैं.