New Delhi. स्टॉकपोर्ट की ये लड़की जब एक बार सो जाती है तो महीनों तक सोई ही रहती है। इसलिए लोग इसे स्लीपिंग ब्यूटी के नाम से पुकारते हैं।
बेथ गुडियर नाम की ये लड़की 16 साल की है और एक बार गहरी नींद में सो जाती है तो 6 महीने से पहले नहीं उठती। एक दिन में 22 घंटे सोने वाली बेथ सिर्फ दो घंटे के लिए उठती है। इतना सोने के बाद जब बेथ सोकर उठती है तो वो अपने स्वास्थ्य को मेंटेन रखने के लिए खाती-पीती है।बेथ की मां जाईने के अनुसार बेथ को एक बार ब्रेन ट्यूमर हुआ था, तभी से वो हॉस्पिटल में एडमिट थी। लेकिन वहां सारे टेस्ट फेल हो गए और उसकी रिपोर्ट में कुछ भी खास नहीं आया।