वाशिंगटन, लम्बे समय से रिपब्लिकन पार्टी में चल रहे उठा-पटक और विरोध-विवाद के बाद आखिरकाल अपना उम्मीदवार चुन ही लिया है। और उम्मीदवारी डोनाल्ड ट्रम्प को दे दी गयी है। हालांकि ट्रम्प को अपने कैम्पेन से नॉमिनी बनाये जाने का विश्वास था क्यूंकि उनके पास डेलीगेट्स पर्याप्त संख्या में थे।
पार्टी के औपचारिक घोषणा ने बाद ट्रम्प ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि “यह मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है की पार्टी में मुझे राष्ट्रपति का नॉमिनी घोषित किया, मैं वादा करता हूं की बहुत मेहनत करूंगा और सबकी अपेक्षयों पर खड़ा उतरूंगा” ।
आखिरी वक़्त तक विचारों के टकराव और लम्बी बहस के बाद यह फैसला लिया गया। दरअसल ट्रम्प इतने सारे विवादों से घिरे हुए थे कि पार्टी के बहुत से नेता उन्हें अपना उम्मीदवार बनाने पर सहमत नहीं थी। जिसमें उनकी पत्नी मलानिया पर स्पीच चोरी करने का भी आरोप शामिल हैं, बताया जा रहा था की उन्होंने 2008 में दिए गए मिशेल ओबामा की स्पीच को कॉपी किया था। पार्टी के पास ट्रम्प से ज्यादा स्ट्रोंग कैंडिडेट कोई था नहीं कोई चारा ना बच जाने पर पार्टी ने ट्रम्प को राष्ट्रपति की उम्मीदवारी दे गयी।
इस वर्ष में ही 8 नवम्बर को ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसमे ट्रम्प का सीधा मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से होगा।
ट्रम्प ने भारी विवादों का सामना करते हुए अपनी नॉमिनी हासिल की, उन्हें उन राज्यों का विरोध मिला जहां उन्होंने शुरूआती प्रतिद्वंदी को हरा तो दिया था लेकिन रिकॉर्ड जीत हासिल नहीं कर पाए थे। अपने गृह राज्य न्यूयॉर्क में वह शीर्ष स्थान पर काबिज रहे। ट्रम्प के सभी बेटों ने भी कन्वेंशन में स्टेट डेलीगेशन के तौर पर हिस्सा लिया था साथ ही अपने पिता को बधाई देते हुए ‘वी लव यू’ कहा।