पटना : 15 August पर गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद बिहार के सीएम नितीश कुमार ने अपने संबोधन में जबर्दस्त ढंग से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई। अपनी इस बात पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि हमने नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को उनके पत्र के जवाब में अनुरोध किया है। आपको नीति इस तरह बनानी होगी कि जो राज्य पीछे हैं, उनका ध्यान रखा जाये और उन्हें आगे आने का अवसर मिलना चाहिए। नितीश ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हम सब यह संकल्प लें कि बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे।
ये सबकुछ मिलेगा बिहार को
अगले चार वर्षों में पांच मेडिकल कालेज, 25 इंजीनियरिंग कालेज, 23 जीएनएम स्कूल, 54 एएनएम स्कूल, 33 पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट, 16 नर्सिंग कॉलेज, 11 पालिटेक्निक, 54 सरकारी आइटीआइ और 22 महिला आइटीआइ की स्थापना की जायेगी। इसके लिए भूमि का चयन और योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही है। इसके साथ ही राज्य में पांच नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए बेगूसराय, वैशाली, सीतामढ़ी, भोजपुर और मधुबनी जिलों का चयन किया गया है। इसके साथ-साथ पूर्णिया में विश्वविद्यालय के अलावा पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया है। उन्होंने अगले साल मुंगेर में भी एक विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में काम हो रहा है। हमलोगों का जो संकल्प है, उसे पूरा करेंगे।
हर नागरिक की शिकायत जाएगी सुनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में नागरिकों की शिकायतों और सूचनाओं को सुनने और उसके आधार पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस हेल्पलाइन की स्थापना की जायेगी। हेल्पलाइन का नंबर 0612-2209999 इसी माह से काम करना शुरू कर देगा। स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों और वन एवं पर्यावरण विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, कारा, अग्निमशन सेवा व परिवहन विभाग के वर्दीधारी पदाधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया में गति लाने के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग का गठन का निर्णय लिया गया है।
कॉलेजों में मिलेगा फ्री वाई फाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाइ-फाइ की सुविधा फरवरी, 2017 से उपलब्ध करायी जायेगी। पटना के मीठापुर में सत्याग्रह परिसर का निर्माण कराया जायेगा। पश्चिम चंपारण के भितिहरवा में गांधी स्मृति भवन की स्थापना की जायेगी। जनवरी, 2017 में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 350वीं जयंती पर पटना में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जीवन परिचय और उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए पटना में एक बहुद्देशीय प्रकाश पर्व केंद्र की स्थापना की जायेगी।
शराबबंदी से आएगी खुशहाली
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी लागू होने से सब जगह शांति है। शराबबंदी लागू कर सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रखी गयी है। गांव हो या शहरी, सभी जगह लोगों ने इसका स्वागत किया है। सबका सहयोग मिले, हम इसमें कामयाब हों, इसका देश पर भी अच्छा असर होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा है कि शराब शरीर और आत्मा दोनों को नाश कर देती है। राष्ट्रपिता ने 1928 यंग इंडिया में कहा था कि शराब बुराई नहीं, बीमारी है। इसका इलाज करना चाहिए। राज्य में पूर्ण शराबबंदी का कदम उठा कर हमने राष्ट्रपिता के सपनों को साकार करने की पहल की है। इससे गरीबों के जीवन स्तर में सुधार आया है। अब गरीबों की कमाई उनके परिवार के अच्छे कार्यों में खर्च की जाती है। राष्ट्रपिता के चंपारण सत्याग्रह के 100वें साल में शराबबंदी लागू की गयी है। उनके विचारों को अपना कर सही मायने में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
दो अक्तूबर से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी युवा आगे पढ़ना चाहते हैं, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए चार लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। गांधी जयंती पर दो अक्तूबर से इसे क्रियान्वित करने का लक्ष्य है। इससे सभी युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश कर रहे 20 से 25 साल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये की दर से स्वयं सहायता भत्ता दो वर्षों तक दिया जायेगा। 2020 तक एक करोड़ लोगों को हुनरमंद बनाया जायेगा। भाषा, संवाद तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान के लिए कुशल युवा योजना के तहत लोगों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके लिए सभी 534 प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं के लिए जिला मुख्यालय में पंजीकरण एवं परामर्श केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इसकी शुरुआत भी दो अक्तूबर से की जायेगी। युवा इन केंद्रों पर अपना आवेदन जमा करा पायेंगे।