Patna. BSSC पर्चा लीक मामले में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है। SIT ने गुजरात के अहमदाबाद से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। BSSC का प्रश्नपत्र इसी प्रेस में छपा था।
एसएसपी मनु महाराज ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दरअसल SIT को एक हफ्ते पहले ही इस बात की भनक लग गयी थी। इसके बाद विशेष टीम को गुजरात रवाना किया गया। गुजरात पुलिस की मदद से SIT ने प्रिंटिंग प्रेस मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पर्चा इसी प्रेस में छपने की बात सही निकली। इसके बाद प्रेस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान ये बात सामने आयी थी की BSSC की परीक्षा से पहले पर्चा इसी प्रेस से लीक हुआ था। माफियाओं ने प्रेस मालिक की मिलीभगत से पर्चा लीक कर दिया।