Hyundai Motors ने अपने Latest Video के जरिए नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। ‘Drive me Junoon’ वीडियो हुंडई ने कुछ दिन पहले ही लाइव किया था। इसे कंपनी ने फेमस सिंगर अरिजीत सिंह और क्लिंटन सेरेजो के साथ मिलकर बनाया था। हुंडई के इस एंथम में दोनों ने कार से म्यूजिक निकाला था। इसमें कंपनी की एलाइट आई20 प्रीमियम हैचबैक कार की लोकप्रियता भी एक अहम वजह है। वीडियो के लाइव होते ही महज पांच दिनों में 7 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। हुंडई मोटर्स ने इस एक्स्क्लूसिव वीडियो को यू ट्यूब पर लॉन्च किया। ‘ड्राइव में जुनून’ आॅटो इंडस्ट्री के लिए अबतक बनाए गए किसी भी वीडियो में सबसे जल्दी इतने हिट्स पाने वाला पहला वीडियो है। यह वीडियो यू ट्यूब की पॉपुलर कैटेगरी में भी नामित हुआ था। साथ ही यह ट्विटर पर भी ट्रेंड किया। शायद आपने भी इस नए वीडियो को देखा ही होगा। अगर आपने यह वीडियो नहीं देखी है तो यहां पर देख सकते हैं।

Arjit Singh ने Hyundai के लिए गाया और Youtube पर बन गया एक रिकॉर्ड
Amit DwivediApr 12, 2016ऑटो0
Previous Postअबकी बिहार में तार-तार हुई महिला की इज्जत
Next PostGujarat Lions ने Kings xi punjab को 5 विकेट से हराया