New Delhi: भारत के लिए दो निराशाजनक दिन के बाद खुशी का मौका आया जब अंकुर मित्तल ने आईएसएसएफ विश्व कप में मैराथन डबल ट्रैप फाइनल में रजत पदक अपने नाम किया और उनसे पहले जीतू राय और हीना सिद्धू ने 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में जीत दर्ज की।
चौबीस वर्षीय मित्तल पोडियम में दूसरे स्थान पर रहे, वह स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलियाई जेम्स विलेट से एक अंक पीछे 74 अंक पर रहे। ग्रेट ब्रिटेन के स्टीवन स्कॉट 56 अंक से तीसरे स्थान पर रहे। साथी संग्राम दहिया भी शीर्ष छह में शामिल थे लेकिन वह फाइनल में केवल 24 अंक ही जुटा सके। नये नियमों के अनुसार 50-शॉट की डबल ट्रैप स्पर्धा को बढ़ाकर 80-शॉट का कर दिया गया है जिसमें छह निशानेबाजों के फाइनल में 30वें शॉट के बाद एलिमिनेशन शुरू हो जाता है। पंद्रह वर्षीय शपथ भारद्वाज सीनियर टीम के साथ पहले विश्व कप में कट में प्रवेश नहीं कर सके जो 137 अंक का था। वह क्वालीफाइंग चरण में 132 अंक के स्कोर से 10वें स्थान पर रहे।
शॉटगन कोच मासेर्लो द्रादी ने भारद्वाज के प्रदर्शन को दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार किया और उन्होंने मित्तल को विलेट के साथ इस स्पर्धा में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज में से एक करार किया। एशियाई चैम्पियन मित्तल स्वर्ण पदक की दौड़ में थे लेकिन अंतिम चरण में लगातार तीन शॉट चूकने से वह दूसरे स्थान पर रहे जिससे ऑस्ट्रेलियाई निशानेबाज पहले स्थान पर रहे जिन्होंने केवल एक निशाना चूका।