अपनी साफ-सुथरी इमेज के साथ बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हीरोइन श्रद्धा कपूर अपकमिंग फिल्म बागी में खूब एक्पोज करती नजर आएंगी। पहले टाइगर श्राफ के साथ Kiss वाली तस्वीर वायरल होने के बाद अब श्रद्धा की बिकनी वाली तस्वीरें सोशल साइट्स पर खूब धडल्ले से शेयर हो रही हैं।
श्रद्धा की इस बिकनी फोटो की जमकर चर्चा हो रही हैं। बिकनी में श्रद्धा हॉट नजर आ रही हैं। बॉलीवुड निर्देशक शब्बीर खान इन दिनों टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर को लेकर फिल्म ‘बागी’ बना रहे हैं।
शब्बीर ने कहा,”ऑनस्क्रीन टाइगर-श्रद्धा दोनों एक साथ कहर ढा रहे हैं। टाइगर और श्रद्धा पेशेवर कलाकार हैं और दोनों अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। मैं जहां तक टाइगर को जानता हूं, तो वह फिल्म के लिए कुछ भी कर सकते हैं।”
शब्बीर का कहना है कि टाइगर और श्रद्धा की ऑनस्क्रीन जोड़ी जबरदस्त है। शब्बीर ने कहा, “मैंने फिल्म बनाने की योजना पर काम करते समय ही टाइगर-श्रद्धा की केमिस्ट्री भाप ली थी। दोनों की पढ़ाई साथ हुई है। ऐसे में यह लाजिमी है कि दोनों के बीच एक अलग ट्यूनिंग होगी।”