Lifestyle : वैसे तो अगरबत्ती जलाने को हर कोई शुभ मानता है. इससे वातावरण तो खुश्बूदार बनता ही है साथ ही इससे हमारी धार्मिकता भी जुड़ी रहती है. सुबह के समय अधिकत्तर हर घर में ही इसका प्रयोग अच्छा माना जाता है. इसको घर में जलाने के कई तरह के फायदे मिलते हैं.
स्ट्रैस- अगरबत्ती हमारे दिमाग पर स्वास्थ्यप्रद और आरामदेह प्रभाव डालती है, अगरबत्ती की खुशबू हमारे दिमाग को रिलेक्स कर देती है और हम तनाव मुक्त हो जाते हैं. इसके साथ ही अगरबत्ती हमें पॉजिटिव एनर्जी प्रदान करती है.
शक्ति- अगरबत्ती हमारे मन पर एक खास प्रभाव छोड़ती है और हमे शक्ति प्रदान कर हमें नए कार्य करने के लिए जागरूक बनाती है.
अगरबत्ती जलाने के वैज्ञानिक कारण- अगरबत्ती जलाने पर इसके धुएं से बैक्टीरिया मर जाते हैं और बिमारियों के फैलने की सम्भावना कम हो जाती है.
शुद्ध वातावरण- मय अगरबत्ती के धुंए को पूरे घर के कोने कोने में फैलाते हैं जिससे हमारे घर का हर कोना पवित्र हो जाता है जिससे घर में एक सकारात्मक ऊर्जा आती है. यह वातावरण को शुद्ध करके इतना खुश्बूदार बना देती है कि यदि किसी का कोई काम करने को न भी मन हो तो इसकी महक को सूघंते ही उसका मन बदल जाता है.
एकाग्रता बढाती है- भगवान की भक्ति के समय जरुरी है कि हम एकाग्र होकर भक्ति में पूरा ध्यान लगाएं और अगरबत्ती हमारी एकाग्रता को बढ़ाने में बेहद सहायक होती है.